... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : व्हाट्सअप Video कॉलिंग से बनाया युवती का अश्लील वीडियो,अंग प्रदर्शन के लिए किया मजबूर,वीडियो किया वायरल।जशपुर पुलिस पहुंची दिल्ली आरोपी गिरफ्तार।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : व्हाट्सअप Video कॉलिंग से बनाया युवती का अश्लील वीडियो,अंग प्रदर्शन के लिए किया मजबूर,वीडियो किया वायरल।जशपुर पुलिस पहुंची दिल्ली आरोपी गिरफ्तार।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,22 अप्रैल 2025

जशपुर जिले की एक युवती को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर वीडियो कॉलिंग किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने लगा।पीड़ित युवती की शिकायत पर जशपुर पुलिस की सायबर टीम ने आरोपी को ढूंढ निकाला जिसके बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देशन में सायबर टीम की मदद से कुनकुरी पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरा मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का बताया जा  रहा है। SSP शशिमोहन सिंह ने बताया कि 17 जनवरी 2025 को  कुनकुरी क्षेत्र की एक युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा वर्ष 2023 में मेट्रोमैनी साइट शादी डॉट कॉम पर शादी के संबंध में अपना बायोडाटा अपलोड किया गया था।

जिस पर आरोपी रोहित प्रसाद ने मोबाईल फोन के माध्यम से उसे रिक्वेस्ट भेजा तो,प्रार्थिया के द्वारा उक्त रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया गया  व मैसेज के माध्यम से पीड़िता युवती व आरोपी रोहित प्रसाद के मध्य मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ, फिर दोनों के मध्य मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत होने लगी। 

इसी दौरान दिनांक 21.12.23 को आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा पीड़ित युवती के साथ व्हाट्सअप वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत किया गया व बातचीत के दौरान पीड़िता को बहला फुसलाकर कर उसकी निजी अंग को प्रदर्शन करने हेतु कहने पर,पीड़िता के द्वारा आरोपी पर विश्वास करते हुए अपने निजी अंगों का प्रदर्शन किया गया, जिसे की आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया । 

पीड़िता को गलती का अहसास होने पर, वह आरोपी रोहित प्रसाद से बातचीत करना बंद कर दी, तब आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए, पीड़िता के प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल कर दिया गया है।

रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में  आरोपी रोहित प्रसाद के विरुद्ध  आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। पीड़िता से प्राप्त आरोपी के मोबाइल नंबर को पुलिस की साइबर टीम के द्वारा लगातार सर्विलांस में रखा जा रहा था, कि आरोपी रोहित प्रसाद का लोकेशन सागरपुर दिल्ली में मिलने पर, तत्काल पुलिस टीम दिल्ली रवाना होकर सागरपुर से आरोपी रोहित प्रसाद को हिरासत में लेकर वापस ले आई। 

पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को जप्त कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस मामले के आरोपी रोहित प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत