जशपुर,टीम पत्रवार्ता,01 अप्रैल 2025
जशपुर जिले में दिनदहाड़े महिला सरपंच की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।एसडीओपी पत्थलगांव घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।
मामला है जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र का जहां ग्राम पंचायत डोंगादरहा में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है।पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी और वर्तमान सरपंच श्रीमती प्रभावती सिदार की अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई है।
यह भयावह वारदात तब हुई जब वे अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थीं। हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर उनको चोटिल कर दिया।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद उत्तम सिदार के भतीजे ने घायल प्रभावती सिदार को तत्काल कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस जघन्य हत्या के चलते पूरे क्षेत्र में भय और सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
बहरहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
0 Comments