... समस्या @खबर पत्रवार्ता : साहब की अफसरशाही के बावजूद वार्डवासी परेशान,नगर पालिका जशपुर की बड़ी लापरवाही आई सामने,कुएं से आ रही लगातार बदबू,8 दिनों से सुध लेने वाला कोई नहीं, बढ़ा संक्रमण का खतरा


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

समस्या @खबर पत्रवार्ता : साहब की अफसरशाही के बावजूद वार्डवासी परेशान,नगर पालिका जशपुर की बड़ी लापरवाही आई सामने,कुएं से आ रही लगातार बदबू,8 दिनों से सुध लेने वाला कोई नहीं, बढ़ा संक्रमण का खतरा

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 अप्रैल 2025

जशपुर नगरपालिका की कुंभकर्णी नींद कब टूटेगी यह बड़ा सवाल है।दरअसल नगरपालिका क्षेत्र के भागलपुर में एक कुएं से लगातार एक सप्ताह से बदबू आ रही है।इसकी शिकायत वार्डवासियों ने कई बार की इसके बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं।बदबू से वार्डवासी खासे परेशान हैं वहीं बारिश होने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 8 दिन पहले एक मवेशी भागलपुर के पुराने कुंआ में जा गिरा,जिससे उसकी मौत हो गई। मवेशी की मौत के बाद कुएं से बदबू आने लगी।जिसके बाद वार्डवासियों ने घटना की जानकारी नगरपालिका सीएमओ सहित यहां के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को दिया।

बावजूद इसके 8 दिन बीत जाने के आज तक कुएं से मृत मवेशी को बाहर नहीं निकाला जा सका है। बदबू इस कदर व्याप्त है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है।

वार्डवासी पिंटू गोस्वामी ने बताया कि कई बार नगरपालिका में जानकारी देने के बावजूद अभी तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया है जिससे नगरपालिका के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहा है।

यहां के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वाहन करने में असमर्थ नजर आ रहे है।अजगर की भांति सो रहे नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण वार्डवासियों खासे परेशान हैं। श्री गोस्वामी ने आगे बताया कि वार्ड के पार्षद के द्वारा भी कई बार नगरपालिका में मवेशी को हटाने आग्रह किया गया लेकिन अजगर की भांति सो रहे नगरपालिका के जिम्मेदार लोगों ने इस पर भी जागना उचित नहीं समझा।

इतना ही नहीं कुंआ के ठीक सामने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  समेत नगरपालिका के राजस्व कर्मचारी लीलेंद्र प्रधान का निवास भी है लेकिन बावजूद इनके आग्रह के अभी तक नगरपालिका ने अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वाहन करना उचित नहीं समझा।

वार्डवासियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त समस्या का निदान करते हुए जल्द से जल्द कुंआ में गिरे मृत मवेशी को बाहर निकाल गंदे बदबू से उन्हें निजात दिलाएं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत