... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कन्या छात्रावास आश्रम में खुजली का प्रकोप,दर्जनों बच्चों में फैला संक्रमण,कुछ बच्चों को बुखार की शिकायत,हॉस्टल अधीक्षिका नदारद,छात्राओं को नहीं मिल रहा समुचित ईलाज,SDM ने स्वास्थ्य अमले को किया अलर्ट।

Ro no 13098/22

Ro no 13098/22



पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कन्या छात्रावास आश्रम में खुजली का प्रकोप,दर्जनों बच्चों में फैला संक्रमण,कुछ बच्चों को बुखार की शिकायत,हॉस्टल अधीक्षिका नदारद,छात्राओं को नहीं मिल रहा समुचित ईलाज,SDM ने स्वास्थ्य अमले को किया अलर्ट।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,03 मार्च 2025

जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में रौनी स्थित बालिका प्री मैट्रिक हॉस्टल एवं कन्या आश्रम के बच्चे इन दिनों खुजली के संक्रमण से परेशान हैं।कुछ बच्चों को बुखार की भी शिकायत है।संक्रमित छात्राओं को समुचित ईलाज नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण बच्चे खासे परेशान हैं।

उल्लेखनीय है कि बगीचा विकासखंड के पाठ क्षेत्र में लंबे समय से रौनी के कन्या आश्रम छात्रावास में अव्यवस्था का आलम है।दरअसल यहां एक अधीक्षिका सुमित्रा नायक प्री मैट्रिक छात्रावास में पदस्थ हैं जिन्हें कन्या आश्रम का भी प्रभार दिया गया है।व्यवस्था बनाने के हिसाब से कन्या आश्रम को प्री मैट्रिक हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्रावास में 50- 50 बच्चे हैं जो फिलहाल एक साथ रह रहे हैं।ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है।अधीक्षिका के सतत छात्रावास में न रहने के कारण बच्चों के सामने बड़ी समस्या यह रहती है कि वे अपनी समस्या किससे कहें।

सैकड़ों बच्चों को दैनिक वेतनभोगी के भरोसे छोड़ना बड़ी लापरवाही है।फिलहाल बच्चों को समुचित ईलाज की जरुरत है जिससे बाकी बच्चों में इसका संक्रमण न हो।

मामले में एसडीएम ऋतुराज बिसेन ने तत्काल ईलाज के लिए स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत