... समस्या पत्रवार्ता : CM के गृह जिले में घटिया निर्माण,रौनी रोड के घटिया निर्माण को लेकर नागरिक लामबंद, गुणवत्ता युक्त निर्माण की मांग,ग्रामीणों ने कहा शासन के पैसे का हो रहा बंदरबाट,करोड़ों के काम में मानक मापदंडों के विपरीत हो रहा काम।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

समस्या पत्रवार्ता : CM के गृह जिले में घटिया निर्माण,रौनी रोड के घटिया निर्माण को लेकर नागरिक लामबंद, गुणवत्ता युक्त निर्माण की मांग,ग्रामीणों ने कहा शासन के पैसे का हो रहा बंदरबाट,करोड़ों के काम में मानक मापदंडों के विपरीत हो रहा काम।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,20 मार्च 2025

जिले के बगीचा तहसील अंतर्गत रौनी रोड से आश्रम चौक तक लगभग 11 किलोमीटर सड़क का का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से कराया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया निर्माण किए जाने से ग्रामीण खासे नाराज हैं।उच्चाधिकारियों से उन्होंने मामले की शिकायत की है।


उल्लेखनीय है कि शासन ने रौनी घाट में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों की स्वीकृति दी है।जिसपर टेंडर के बाद ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया कार्य किया जा रहा है।न तो मानक मापदंडों के अनुरूप कार्य हो रहा है न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गार्डवाल,पुलिया, ह्यूम पुलिया,समेत नाली में मानक मापदंड अनुरूप न तो सरिया का उपयोग किया जा रहा है न ही सीमेंट,कंक्रीट का जिसके बेहद कमजोर निर्माण हो रहा है।कई गार्ड वाल ऐसे हैं।जहां सरिया का बिल्कुल प्रयोग नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि अथक प्रयासों के बाद रौनी रोड की स्वीकृति शासन से मिली है जिसमें शासकीय राशि के बंदरबाट होने से पर्यटन की असीम संभावनाओं को पाठ क्षेत्र से जोड़ने वाले रौनी रोड के घटिया निर्माण से मुख्यमंत्री के पर्यटन का सपना अधूरा रह जाएगा।

उच्चाधिकारियों को उक्त सड़क की विधिवत जांच करते हुए ठेकेदार पर कार्यवाही के साथ गुणवत्ता पूर्ण निर्माण की ओर ध्यान देना चाहिए जिससे रौनी रोड बेहतर बन सके।

धूल से नागरिक परेशान

बगीचा के आश्रम चौक तक जीएसबी वर्क होने के बाद वार्डवासी धूल से खासे परेशान हैं।नियमानुसार रहवासी क्षेत्र में लगातार सड़क को गीला रखने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है।जबकि पानी डालने के नाम पर महज एक बार सड़क में पानी डालकर खानापूर्ति कर ली जाती है।

ग्रामीण बार बार बोलते हैं कि धूल से उनके घरों के अंदर तक पहुंच रहा है जिससे सांस की बीमारी हो रही है इसके बावजूद ठेकेदार के कर्मचारी उनकी नहीं सुनते।अधिकारियों तक बात पहुंचाने पर एक दो दिन पानी डालते हैं फिर स्थिति जस की तस हो जाती है।

बहरहाल उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य कराना लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है।जिले के कलेक्टर समेत जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना होगा कि बगीचा से रौनी मार्ग का कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्ण हो।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत