... खबर पत्रवार्ता: जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिवों से की काम में वापस लौटने की अपील,मोदी की गारंटी के सभी वायदे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी - कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत ने सचिव संघ को दिया आश्वासन कहा पूरे होंगे वादे।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता: जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिवों से की काम में वापस लौटने की अपील,मोदी की गारंटी के सभी वायदे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी - कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत ने सचिव संघ को दिया आश्वासन कहा पूरे होंगे वादे।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 मार्च 2025

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के अंर्तगत जो भी वायदे किये हैं,उसे छत्तीसगढ़ की सरकार हर हाल में पूरा करेगी। कई वायदे सरकार ने 13 माह के अंदर पूरा कर दिये है और जो बचे हुए हैं उसे भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने उक्त बातें अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत ग्राम पंचायत के सचिवों से कही। सचिवों का एक प्रतिनिधि मंडल कृष्ण कुमार राय के निवास पर ज्ञापन सौंपनें पहुंचा था। इस ज्ञापन में आंदोलनरत कर्मचारियों ने 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने की चेतावनी दी है। कृष्ण कुमार राय ने पंचायत सचिवों को समझाईश देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में किये गए हर वायदे को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्व है। कुछ वायदे प्रक्रियाधीन है। राय ने आंदोलनरत पंचायत सचिवों से हड़ताल समाप्त कर,काम में वापस लौटने की अपील की,जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होनें प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अगले जशपुर आगमन पर मुलाकात कराने का भी वायदा किया जिससे वे अपनी बात उनके सामने रख सके। 

प्रतिनिधि मंडल ने जशपुर की विधायक रायमुनि भगत और पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव से भी मुलाकात की। विधायक रायमुनि भगत ने भी पंचायत सचिवों को हड़ताल से ग्रामीण अंचल के विकास कार्यो पर पड़ रहे विपरीत असर का उल्लेख करते हुए काम में वापस लौटने की अपील की। रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिवों से किये गए वादे हर हाल में पूरा होगा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत