... Big ब्रेकिंग पत्रवार्ता : झाड़ फूंक के नाम पर पंडा ने कोरवा युवती को नशे की दवा खिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म,गर्भवती हुई युवती,लड़के के जन्म के बाद बैठी गांव में पंचायत,मामला सुलझाने की कोशिश हुई विफल,पीड़िता पहुंची थाने,आरोपी पंडा और सहयोगी के विरुद्ध कराया मामला दर्ज,पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग पत्रवार्ता : झाड़ फूंक के नाम पर पंडा ने कोरवा युवती को नशे की दवा खिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म,गर्भवती हुई युवती,लड़के के जन्म के बाद बैठी गांव में पंचायत,मामला सुलझाने की कोशिश हुई विफल,पीड़िता पहुंची थाने,आरोपी पंडा और सहयोगी के विरुद्ध कराया मामला दर्ज,पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 मार्च 2025

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा युवती को नशे झाड़ फूंक के नाम पर नशे की दवा खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने का मामला सामने आया है।बगीचा पुलिस से शिकायत करते हुए पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की है।मामले में जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि 28 वर्षीय पीड़िता कोरवा समाज की युवती है।जिसने शिकायत आवेदन में बताया है कि उसके पेट में करीबन 09 -10 महिना पहले से दर्द था।दवाई दुकान से दवाई ले कर खा रही थी पर ठीक नहीं हुआ।इसके बारे में उसने गाँव के दिलेश्वर यादव को बताया तो दिलेश्वर बोला कि हमलोगों के धाम में आना किशोर पण्डा से झाड फूक करा दूंगा।

घटना दिनांक 25 जुलाई 2024 को शाम सात बजे के आसपास प्रार्थीय के घर के पास दिलेश्वर मिला बोला कि दवाई बन गया है। और अपनी स्कूटी में बैठाकर धाम के पास झोपडी में ले गया। और जैसे पहुंची वैसे ही एक गिलास में पीने के लिए दवाई है बता कर पीने बोले जिस पर पीड़िता दवाई को पी गई।नशे की हालत में होने के कारण वह लेट गई जिसके बाद किशोर पण्डा और दिलेश्वर दोनों मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किए।

घटना के बाद आरोपियों ने प्रार्थिया को धमकी देते हुए कहा कि किसी को मत बताना नहीं तो तुम्हारे पुरे परिवार को मार कर खतम कर देगें।जिससे प्रार्थिया डर गई और किसी को नहीं बताई।

माह अगस्त में प्रार्थिया को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। दिनाँक 28 फरवरी 2025 को उसने एक लडका बच्चा को जन्म दिया है।जिसके बाद उसने मामले में शिकायत की।इससे पूर्व गांव में पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी हुआ था जो विफल रहा।

मामले में एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देशन में एसडीओपी दिलीप कोसले,थाना प्रभारी आरएस पैंकरा, एएसआई बैजन्ती किंडो,प्रधान महिला आरक्षक दामिनी टोप्पो,महिला आरक्षक लीलावती यादव,समेत थाना स्टाफ ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी किशोर पण्डा पिता भोकोल उम्र 35 वर्ष सा0 बगडोल थाना बगीचा, दिलेश्वर यादव ऊर्फ दिले पिता महेश्वर उम्र 35 वर्ष सा0 लोटा थाना बगीचा को गिरफ्तार किया है। 

एसडीओपी दिलीप कोसले ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 70(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।आरोपी किशोर पंडा एवं दिलेश्वर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत