जशपुर,टीम पत्रवार्ता 12 मार्च 2025
नगर पंचायत बगीचा में लगभग 20 साल के बाद पहली बार भाजपा की नगर सरकार बनी है।काफी मान मनव्वल के बाद अंततः उपाध्यक्ष पद पर वार्ड 7 के पार्षद दिनेश शर्मा निर्विरोध चुने गए।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बगीचा के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों एवं अध्यक्ष को एसडीएम बगीचा ऋतुराज बिसेन ने शपथ दिलाई।सभी पार्षदों ने एक एक कर शपथ ग्रहण किया।नगर पंचायत सीएमओ क्षितिज कुमार सिंह एवं इंजीनियर मुकेश दुबे के द्वारा शपथ कार्यक्रम की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की गई थी।
शपथ ग्रहण करने में वार्ड 1 रामनिवास गुप्ता,वार्ड 2 रुपलता मिश्र,वार्ड 3 संतोषी नागेश,वार्ड 4 राजकिशोर जायसवाल,वार्ड 5 भूलन राम,वार्ड 6 अनवरी ताहिर चिश्ती,वार्ड 7 दिनेश शर्मा,वार्ड 8 सज्जन जैन,वार्ड 9 आशा कुजूर,वार्ड 10 श्रीमती प्रेमा योगेश थवाईत,वार्ड 11 रोहन तिग्गा,वार्ड 12 श्रीमती प्राची प्रमोद गुप्ता,वार्ड 13 श्रीमती अनिमा,वार्ड 14 एल आर चौहान,वार्ड 15 फ्रांसिस लकड़ा समेत अध्यक्ष प्रभात सिदाम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई।जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष गायत्री नागेश,उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता,जिला भाजपा महामंत्री मुकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता,पूर्व नपं उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,मंडल अध्यक्ष हरीश यादव,जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, कल्याण आश्रम से डॉ मृगेंद्र सिंह,स्वामी ज्योतिर्मयानंद,डीडीसी गेंदबिहारी सिंह,रामसलोने मिश्रा,हरिनारायण शर्मा,वरुण जैन समेत भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।सीएमओ ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता ने नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपको जनता ने सेवा के लिए चुनकर भेजा है।आप सभी पूरी तन्मयता से अपने वार्ड के विकास के लिए कार्य करें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर वार्ड तक पहुंचने का आह्वान उन्होंने किया।
जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,हर वार्ड के लोगों की आवश्यकताओं का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है।
उपेंद्र यादव ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा का कार्य समझकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
0 Comments