जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 मार्च 2025
जिले के नगर पंचायत बगीचा में नई नगर सरकार बनते ही नगर अध्यक्ष प्रभात सिदाम,उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं परिषद के सामने बड़ी चुनौती आ गई है।15 वें वित्त के अंतर्गत चुनाव पूर्व हुए निविदा को सोमवार को खोला गया जिसमें चौंकाने वाले दर सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बगीचा के वार्ड क्रमांक 1,3,4,11,15 में सीसी रोड एवं नाली के लिए लगभग 43 लाख की निविदा आमंत्रित की गई थी।जिसमें छह कार्यों के लिए 34 ठेकेदारों ने लगभग 121 निविदा प्रपत्र प्रस्तुत किया था।
बहरहाल एसओआर से न्यूनतम दर पर गुणवत्ता युक्त कार्य कराना नगर सरकार के लिए बड़ी चुनौती नजर आ रही है।
इस दर पर खुली निविदा
उक्त निर्माण कार्यों के लिए प्राप्त निविदा में सबसे न्यूनतम दर रामराज गुप्ता के नाम पर खुली जिसमें क्रमशः एसओआर से न्यूनतम 38.60,39.10,37.50,36.50,37.60,38.50 दर पर सभी निविदा खुली।
सीएमओ क्षितिज सिंह ने बताया कि उक्त निविदा को दर स्वीकृति के लिए संभागीय कार्यालय भेजा जाएगा जहां से स्वीकृति एवं परिषद में बैठक उपरांत ठेकेदार को अंतर की राशि जमा करने के लिए पत्र जारी कर 15 दिवस का समय दिया जाएगा।उक्त समयावधि में राशि जमा न होने पर अमानत राशि राजसात कर टेंडर निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments