... खबर पत्रवार्ता:निकाय चुनाव को लेकर गरमाने लगी सियासत,चर्चित चेहरों पर चर्चा शुरु,बगीचा नगर पंचायत का ताजा विश्लेषण।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता:निकाय चुनाव को लेकर गरमाने लगी सियासत,चर्चित चेहरों पर चर्चा शुरु,बगीचा नगर पंचायत का ताजा विश्लेषण।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,09 जनवरी 2025

निकाय चुनाव के करीब आते ही चौक चौराहों पर चर्चा का दौर शुरु हो चुका है।नगर पंचायत बगीचा में अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त होते ही अटकलों का दौर जारी है।

उल्लेखनीय है कि आगामी निकाय चुनाव में एक ओर जहां सत्तादल भाजपा पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में लगी है वहीं कांग्रेस अब तक शांत नजर आ रही है।

चौक चौराहों पर चल रही चर्चा में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें भाजपा की ओर से शोभापति दीवान,बलराम नागेश,हरिशंकर पैंकरा,शंकर बरला जैसे नाम चर्चित हैं।वहीं कांग्रेस की ओर से रामप्रसाद कोरवा, डॉ सीडी बाखला प्रमुख दावेदार बताए जा रहे हैं।

इधर कयास लगाया जा रहा है कि तीसरी शक्ति के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतर सकते हैं।जो राजनैतिक पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं।बात करें निर्दलीय प्रत्याशियों की तो मधुसूदन भगत,प्रभात सिदाम जैसे प्रमुख नामों की चर्चा बाजार में गर्म है।

बहरहाल आचार संहिता के इंतजार के साथ ही अटकलों का दौर खत्म हो जाएगा।हालांकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है लिहाजा हर हाल में नगर सरकार भाजपा की बने इसको लेकर भाजपा साफ सुथरे छवि के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत