... खबर पत्रवार्ता : हिंदुत्व व सनातन की रक्षा के लिए आजीवन प्रतिबद्ध - मधुसूदन भगत,मातृशक्ति ने सम्हाला मोर्चा,हिंदुत्व के नाम पर वोट लेने वाले राजनैतिक दलों को नारी शक्ति ने दिखाया आईना,बड़े आंदोलन की चेतावनी,जब हमें आपके अजान से दिक्कत नहीं तो आपको हमारे भजन से परेशानी क्यों - चंद्रदेव

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : हिंदुत्व व सनातन की रक्षा के लिए आजीवन प्रतिबद्ध - मधुसूदन भगत,मातृशक्ति ने सम्हाला मोर्चा,हिंदुत्व के नाम पर वोट लेने वाले राजनैतिक दलों को नारी शक्ति ने दिखाया आईना,बड़े आंदोलन की चेतावनी,जब हमें आपके अजान से दिक्कत नहीं तो आपको हमारे भजन से परेशानी क्यों - चंद्रदेव

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 जनवरी 2025

जिले के बगीचा में सनातन हिन्दू समाज के द्वारा बगीचा बंद के आह्वान पर पूरे नगर का भरपूर समर्थन मिला।नगर की महिलाओं समेत आसपास के क्षेत्रवासी हजारों की संख्या में उक्त रैली एवं आमसभा में शामिल हुए।स्थानीय कल्याण आश्रम चौक से रैली शुरु होकर बस स्टैंड में आमसभा में तब्दील हो गई।जहां संयोजकों ने आमसभा को संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी को स्थानीय दुर्गा मंदिर में वर्ग विशेष व्यक्ति द्वारा जबरन भजन बंद कराए जाने के मामले में हिंदू आस्था चोटिल हुई है।जिसे लेकर हर सनातनी आक्रोशित है।हालांकि अधर्मी व्यक्ति पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।सनातन हिन्दू समाज के द्वारा पुनः जांच व कार्यवाही की मांग की जा रही है।पुलिस एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्यवाही की मांग की गई है।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मधुसूदन भगत ने साफ दो टूक शब्दों में कहा कि सनातन संस्कृति पर हिंदुत्व पर जब भी आंच आएगी सबसे पहली कतार में वे खड़े नजर आएंगे।उन्होंने इस घटना को लेकर कड़ा प्रतिकार किया है।उन्होंने ऐसे संगीन मामले पर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

जनजातीय सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है।न्याय की मांग हम करते रहेंगे। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।हमने कभी किसी धर्म पर आघात नहीं किया आप अपने धर्म को मानें पर हमारे सनातन हिन्दू धर्म का अपमान होगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

श्री चंद्रदेव ने साफ शब्दों में सवाल किया जब हमें आपके अजान से परेशानी नहीं है तो फिर हमारे भजन से आपको परेशानी क्यूं ? उन्होंने ऊंचे आवाज में बजाए जानेवाले लाउडस्पीकर को विधि विरुद्ध बताते हुए जांच की मांग की।

कबाड़ व्यवसाय के नाम रोहिंग्या बांग्लादेशियों के आमद और ठहराव पर उन्होंने कड़ा प्रतिकार करते हुए तत्काल इन पर जांच कार्यवाही की मांग की है।

रैली की संयोजिका श्रीमती प्रतिभा सिंह ने आमसभा को संबोधित करते हुए राजनैतिक दलों को आड़े हाथों लिया।उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए हमें स्वयं से खड़े होना पड़ेगा।उन्होंने राजनेता,जनप्रतिनिधियों से सवाल किया कि आज जब हिंदुत्व पर आघात हुआ है तो वे कहां हैं हमारे साथ सड़कों पर क्यों नहीं।उन्होंने सनातन की रक्षा के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया।आगामी दिनों में यदि कार्यवाही नहीं होती है तो कड़े प्रतिकार के साथ बड़े आंदोलन की बात उन्होंने कही है।

मंच का संचालन कर रहे युवा राकेश गुप्ता ने कहा कि आज यहां उपस्थित हजारों की भीड़ ने जिस एकजुटता का परिचय दिया है वह सनातन की रक्षा के लिए मर मिटने वाले हैं।उन्होंने राजनैतिक दलों को नसीहत देते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब राजतंत्र पर धर्मतन्त्र हावी होगा।धर्म की शरण में आए बिना राजतंत्र का दरवाजा आपके लिए हमेशा बंद रहेगा।आज जब हमारी आस्था पर कुठाराघात हुआ है तो आप कहां हैं यह सवाल जनता आपसे पूछ रही है।जिले के अलग अलग हिस्सों में अधर्मियों द्वारा सनातन संस्कृति पर चोट पहुंचाने वाले मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने विष्णुदेव सरकार से मांग की है कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्यवाही करें।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत