जशपुर,टीम पत्रवार्ता,06 जनवरी 2025
बीते दिनों बगीचा के स्थानीय दुर्गा मंदिर में वर्ग विशेष व्यक्ति द्वारा मंदिर में बज रहे भजन को बंद कराए जाने के मामले में सनातनी हिंदू समाज ने 7 जनवरी दिन मंगलवार को बगीचा बंद का आह्वान किया है।इधर बगीचा मुस्लिम समाज के सदर जफीर चिश्ती के नेतृत्व में नासिर अली के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की गई है।
उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में पुजारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर नासिर अली को न्यायालय में पेश किया था जहां से नासिर अली को जमानत मिल गई।हालांकि न्यायालय ने अपने विवेक का निर्णय लेते हुए प्रावधानों के अनुरुप जमानत दिया इस बात को लेकर हिंदू संगठन नाराज हैं।
हिंदू संगठन के संयोजक मधुसूदन भगत ने बताया कि उक्त घटना से सनातन समाज आक्रोशित है।आगामी मंगलवार को बगीचा बंद का आह्वान कर प्रदर्शन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।जिसमें प्रातः 11 बजे से हाईस्कूल चौक से रैली निकाली जाएगी।
इधर मुस्लिम समाज के लोग नासिर अली के कृत्य से बेहद दुःखी हैं।बगीचा मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर सैकड़ों की संख्या में हस्ताक्षर कर नासिर अली के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इस घटना की भर्त्सना करते हुए इसे निंदनीय बताया है।
मुस्लिम समाज के सदर जफीर चिश्ती ने बताया कि 3 जनवरी को दुर्गा मंदिर में जो घटना हुई उससे पूरा मुस्लिम समाज आहत है।बगीचा के इतिहास में कभी भी हिंदू मुस्लिम एकता खंडित नहीं हुई है।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ प्रेम सौहार्द बना रहे इस दिशा में सभी वर्गों को प्रयास करना चाहिए।उन्होंने उक्त घटना को निंदनीय बताते हुए मुस्लिम समाज की ओर से निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया है।
0 Comments