जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 जनवरी 2025
बगीचा के लोटा मोड़ में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई।देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा जिसको देख मकान मालिक उमेश गुप्ता ने तत्काल आसपास के लोगों को सूचित किया और मौके पर नागरिकों ने मदद का हाथ बढ़ाया।तत्काल नगर पंचायत से दमकल वाहन की टीम ने आग बुझाने के लिए पूरी ताकत झौंक दी।
दोपहर लगभग डेढ़ बजे के आसपास कपड़ा व्यवसायी उमेश गुप्ता अपने बेसमेंट गोदाम में काम कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने गोदाम के अंदर लगे बोर को जैसे ही चालू किया उसमें शॉर्ट शर्किट हुआ और बोर के आसपास रखे ऊनी कपड़ों में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया और धुंए से बेसमेंट भर गया।
आग बेसमेंट के अंदर लगी थी जहां जाने के लिए मकान की दीवारों को तत्काल जेसीबी की मदद से तोड़ा गया।घटना की सूचना मिलते ही दस मिनट में नगर पंचायत के स्टाफ दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए प्रयास करने लगे।स्थानीय नागरिकों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की।हालांकि भीषण आग लगने के कारण लाखों का समान जलकर खाक हो गया।
आग लगने की खबर लगते ही हर कोई आग बुझाने के लिए प्रयास करते दिखे।आनंद गुप्ता,भरत गुप्ता,सोनू गुप्ता,शिवशंकर गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने हरसंभव सहयोग किया।घटना की सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद गीता सिन्हा भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने परिवार को संबल प्रदान किया।आग बुझाने के दौरान मौके पर थाना प्रभारी आरएस पैंकरा समेत पुलिस के जवान,नगर पंचायत इंजीनियर मुकेश दुबे,जितेंद्र गुप्ता दलबल के साथ डटे रहे।
नगर पंचायत बगीचा के दमकल वाहन के समय पर पहुंचने से बड़ी घटना टल गई।स्थानीय नगरवासी नगर पंचायत के दमकल टीम की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।फिलहाल बेसमेंट से बचे कपड़ों को सुरक्षित स्थान पर अलग रखने की व्यवस्था की जा रही है।
0 Comments