... खबर पत्रवार्ता : नगर पंचायत बगीचा में सीएमओ क्षितिज कुमार ने ग्रहण किया पदभार,पीएम आवास में प्रगति लाने का दिया निर्देश।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : नगर पंचायत बगीचा में सीएमओ क्षितिज कुमार ने ग्रहण किया पदभार,पीएम आवास में प्रगति लाने का दिया निर्देश।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 जनवरी 2025

नगर पंचायत के नए सीएमओ क्षितिज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही नगर का भ्रमण कर विकास कार्यों की जानकारी ली।इंजीनियर मुकेश दुबे,जितेंद्र गुप्ता को उन्होंने स्वीकृत कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बगीचा के पूर्व सीएमओ मुद्रिका तिवारी को रिलीफ कर दिया गया है।जिसके बाद कोतबा नगर पंचायत से रिलीफ होकर क्षितिज कुमार सिंह ने विधिवत नगर पंचायत बगीचा में पदभार ग्रहण किया।

सड़क,बिजली,पानी समेत मूलभूत आवश्यकताओं का जायजा लेते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री आवास के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने का निर्देश उन्होंने दिया। एसएलआरएम का निरीक्षण कर सूखे व गीले कचरों के उचित निपटान का निर्देश स्व सहायता समूह की महिलाओं को उन्होंने दिया।आधार केंद्र का निरीक्षण करते हुए आमजन के लिए प्रसाधन व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए।नगर विकास के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों की सूची व प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश उन्होंने इंजीनियर को दिया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत