... ब्रेकिंग जशपुर : सनातन हिन्दू समाज के आह्वान पर 7 जनवरी को बगीचा नगर बंद,व्यापारियों समेत मुस्लिम समाज ने दिया बंद को समर्थन,एसडीएम व एसडीओपी ने ली शांति समिति की बैठक,इस मुद्दे पर हुई चर्चा।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : सनातन हिन्दू समाज के आह्वान पर 7 जनवरी को बगीचा नगर बंद,व्यापारियों समेत मुस्लिम समाज ने दिया बंद को समर्थन,एसडीएम व एसडीओपी ने ली शांति समिति की बैठक,इस मुद्दे पर हुई चर्चा।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,06 जनवरी 2025

जिले के बगीचा में स्थानीय दुर्गा मंदिर में बीते 3 जनवरी को हुए घटना से सनातन हिन्दू समाज के साथ बगीचा मुस्लिम समाज भी आहत है। सनातन हिन्दू समाज के आह्वान पर 7 जनवरी को बगीचा नगर पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया है जिसका स्थानीय व्यापारियों ने समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि बगीचा के दुर्गा मंदिर में भजन को बंद कराए जाने की घटना से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।उक्त घटना के बाद बढ़ते तनाव के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आहूत की जिसका नेतृत्व एसडीएम ऋतुराज बिसेन व एसडीओपी दिलीप कोसले ने किया।उक्त बैठक में तहसीलदार,सीएमओ समेत प्रशासनिक अमला स्थानीय नागरिक व सभी दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में एसडीएम ऋतुराज बिसेन ने सभी उपस्थित सदस्यों से बातचीत कर बताया कि दोपहर 12 से 4 बजे तक मौन रैली व आमसभा के लिए सनातन हिन्दू समाज के द्वारा आवेदन किया गया है।इस आमसभा में किसी भी प्रकार से वर्ग विशेष को लेकर कोई टिप्पणी न की जाए जिससे किसी धर्म, जाति समाज का कोई व्यक्ति आहत हो।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बगीचा में सतत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण होता है।यहां किसी भी प्रकार से तनाव की स्थिति निर्मित नहीं होती।आगामी रैली व आमसभा को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं।नागरिकों व्यापारियों के साथ मुस्लिम समाज ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत