सुकमा,टीम पत्रवार्ता,30 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नक्सलियों के हौसलों को पस्त करने में लगी हुई है।प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के लिए पुलिस का संबल बनाए हुए हैं।नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दो स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा पुलिस को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना थी जिस पर थाना जगरगुण्डा से जिला बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम कुंदेड़ व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।इस दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर लुकते छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1 सोड़ी सुक्का पिता स्व. आपू (जोनागुडा आरपीसी अध्यक्ष) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी जोनागुडा वीसकीनपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा,02 सोड़ी भीमा उर्फ नंदू पिता स्व. लिंगा (जोनागुडा आरपीसी मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ इनामी 01 लाख) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी जोनागुडा इत्तापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना बताया। प्रतिबंधित नक्सल संगठन में उपरोक्त पदो पर कार्य करना भी उन्होंने स्वीकार किया। दोनों संदिग्ध को थाना लाकर नक्सल प्रोफाईल चेक करने पर दिनांक 06.11.2016 को राजपेंटा के पास पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट कर हमला करने की घटना में शामिल होना पाया गया।
घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 13/2016 धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय सुकमा द्वारा वारंट जारी किया गया है,जिसे तामिल कर आज माननीय न्यायलाय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया,इसके अतिरिक्त दोनों नक्सली आरोपी जिला सुकमा एवं सीमावर्ती जिलों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहे हैं।
0 Comments