दन्तेवाड़ा,टीम पत्रवार्ता,30 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्व पिछड़ा समाज मुखर होकर लामबन्द हो गया है।इनका गुस्सा बस्तर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स पर फूटा है। चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने बंद के आव्हन पर समर्थन करने से इंकार कर दिया इस पर छग सर्व पिछड़ा समाज ने इस पूरे संगठन को ही थर्ड जेंडर बोल दिया है।
इतना ही नहीं छग सर्व समाज के प्रमुखों ने कहा यह बस्तर आँफ चैंबर्स कॉमर्स सालों से ओबीसी,एससी एसटी को लूटते आ रहे हैं। यह संगठन पूरी तरह से सरकार से मिला हुआ है। इन लोगों को ओबीसी,एसटी और एससी से कोई लेना देना नहीं है।
यदि ये हितैषी होते तो समर्थन देकर मुकरते नहीं। हम अपने हितों को लेकर खुद लड़ाई लड़ेगें। बाबा साहब ने जो अधिकार हमें संविधान में दिए है,उनको हम लेकर रहेगें। भले ही हमें सडक़ों पर क्यों न उतरना पड़े।
उक्त बातें छग सर्व पिछड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ शाहू ने रैली के दौरान कही हैं।हांलाकि इस दौरान लोग सडक़ों पर रहे और सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।
पुलिस ने भीड़ को सडक़ से हटाया और समझाईश के बाद भीड़ वापस चली गई। इस दौरान समाज के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।
0 Comments