महासमुंद,टीम पत्रवार्ता,30 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में जमकर झड़प हुई है। सर्किट हाउस में हुई ।मारपीट में दोनों गुटों के बीच चाकू , रॉड एवं डंडे से लड़ाई हुई है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ वक्फ के अध्यक्ष डॉ सलीम राज का आज महासमुंद दौरा था जहां स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता रखा गया था । डॉ सलीम राज के पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच स्वागत को लेकर जमकर मारपीट हुई है ।मारपीट तनाव इस कदर भड़का कि झगड़े में वाहनों के शीशों को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
स्थानीय सर्किट हाउस में डॉक्टर सलीम राज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड वक्फ बोर्ड समितियों और संस्था के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे। महासमुंद पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में आपस में विवाद हो गया। विवाद के बीच ही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सर्किट हाउस पहुंचे और प्रेसवार्ता शुरू किए। अपनी बात पूरी कर भी नहीं पाए थे कि अध्यक्ष के सामने ही मुस्लिम समुदाय के दोनों गुट आपस में भीड़ गए।
दोनों गुट के लड़ाई के भीड़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को सर्किट हाउस के एक कमरे में सुरक्षित किया गया।सर्किट हाउस के बाहर भी लगभग आधे घंटे तक एक दूसरे पर लात घुसों के साथ लाठी, रॉड और चाकू से एक दूसरे पर वार करते रहे।अंततः पुलिस प्रशासन को आकार बीच बचाव करना पड़ा।
0 Comments