... खबर पत्रवार्ता : डाइट के प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी को मिली डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी की उपाधि, दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती - डॉ सिद्दीकी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : डाइट के प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी को मिली डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी की उपाधि, दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती - डॉ सिद्दीकी।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,05 दिसंबर 2024

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एमजेडयू. सिद्दीकी को डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय करगी रोड कोटा जिला बिलासपुर द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है।अति विशिष्ट पिछड़ी बिरहोर जनजाति पर डॉ सिद्दीकी को डॉक्टर आफ फिलोसॉफी की उपाधि प्रदान की गई है।

उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ.स्मृति किरण सायमन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सीवी रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशन मे पूर्ण किया है। श्री सिद्दीकी द्वारा किया गया यह शोध कार्य जशपुर मे पाई जाने वाली बिरहोर जनजाति के उपर किया गया है जिसमें बिरहोर जनजाति पर व्यक्तिगत,सांमाजिक,आर्थिक एवं राजनैतिक विकास में शिक्षा ने क्या प्रभाव डाले हैं एवं शिक्षा किस प्रकार से उनके इस विकास में सहायक होगी पर शोध किया गया है ।

यह शोध जशपुर जिले के बिरहोर जनजाति के शिक्षा के रिसोर्स को बढ़ाने में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी नीति बनाने मे साक्षरता दर एवं उन्हें शिक्षित बनाने में उनके लिये आर्थिक नीति बनाने,राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने एवं नीति निर्धारकों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बिरहोर जनजाति के लिये नीतियां बनाने मे सहायक सिद्ध होगी।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत