... ख़बर पत्रवार्ता:बगीचा में कमिश्नर की अध्यक्षता में सुशासन चौपाल का हुआ आयोजन,डिप्टी कमिश्नर, कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुशासन चौपाल में हुए शामिल,विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को मिल कर कार्य करना आवश्यक- कमिश्नर।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ख़बर पत्रवार्ता:बगीचा में कमिश्नर की अध्यक्षता में सुशासन चौपाल का हुआ आयोजन,डिप्टी कमिश्नर, कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुशासन चौपाल में हुए शामिल,विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को मिल कर कार्य करना आवश्यक- कमिश्नर।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता,13 दिसम्बर 2024

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर बगीचा में शुक्रवार को कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र की अध्यक्षता सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सीडी बाखला, डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र खूंटे, कलेक्टर रोहित व्यास, एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन, जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद सिंह, पद्मश्री सम्मान प्राप्त समाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

 

 इस अवसर पर कमिश्नर ने लोगों को देश के विकास के लिए प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आगे आकर कर्मठता पूर्वक अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने गांवों को आत्मनिर्भर बनने एवं अपने ग्राम के विकास हेठु सभी को आगे आकर कार्य करने तथा अपने क्षेत्र में सफाई के साथ इसे व्यवहार में शामिल करने को कहा। उन्होंने आये नागरिकों से चर्चा करते हुए उनसे क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए हर व्यक्ति को विकास में सहभागी बनने को कहा। उन्होंने विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना आवश्यक बताया। उन्होंने बिजली सखियों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया।

 नगर पंचायत अध्यक्ष सीडी बाखला ने कहा कि देश और गांव को विकसित करने के लिए सुशासन सुनिश्चित करना आवश्यक है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि सुशासन स्थापना के लिए प्रण लें और एक साथ मिलकर कार्य करें। 

 डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र खूंटे ने सुशासन चौपाल द्वारा समन्वय समिति की बैठक में पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्रामों को सुदृढ करने तथा गांवों को आदर्श, सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।  

कलेक्टर रोहित व्यास ने प्रशासन से जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं सभी वर्गों तक लाभ पहुंचाने के लिए शासन के विजन अनुसार सुशासन सुनिश्चित करने के लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत