... Big ब्रेकिंग जशपुर : मुआवजे की मांग को लेकर अड़े ग्रामीण,पिछले 5 घंटों से बगीचा चराईडांड स्टेट हाइवे में चक्काजाम,2 की मौत एक महिला घायल,मटासी हिट एंड रन मामला,पुलिस प्रशासन मौके पर।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग जशपुर : मुआवजे की मांग को लेकर अड़े ग्रामीण,पिछले 5 घंटों से बगीचा चराईडांड स्टेट हाइवे में चक्काजाम,2 की मौत एक महिला घायल,मटासी हिट एंड रन मामला,पुलिस प्रशासन मौके पर।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,29 दिसंबर 2024

साल के अंतिम दिनों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के मटासी में हुए हिट एंड रन मामले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल है जिसे ईलाज के लिए कुनकुरी होलीक्रॉस अस्पताल भेजा गया है।घटना के बाद से ही ग्रामीण लगातार मुआवजे की मांग को लेकर स्टेट हाईवे में चक्काजाम किए हुए हैं।

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण अड़े हुए हैं।मौके पर कुनकुरी एसडीएम समेत पुलिस के आला अधिकारी व एसडीओपी मौजूद हैं जो लगातार ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। 

मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है जहां मटासी के पास बाईक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।इस दुर्घटना में 2 की मौत हो गई है वहीं एक महिला की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है।तीनों एक बाईक में सवार थे।  जशपुर की ओर जा रही ट्रक ने इन्हें बुरी तरह कुचल दिया और फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि मृतक का सिर बुरी तरह कुचल गया जबकि महिला लहूलुहान हालत में है।

फिलहाल कुनकुरी एसडीएम द्वारा 25 हजार की मुआवजा राशि देकर ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत