... खबर पत्रवार्ता : छठ महापर्व पर छठ गीतों से सजेगा किलकिला दरबार,विधायक गोमती साय होंगी मुख्य अतिथि, 7 नवम्बर को यूपी के सुप्रसिद्ध संगीतकार देंगे प्रस्तुति।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : छठ महापर्व पर छठ गीतों से सजेगा किलकिला दरबार,विधायक गोमती साय होंगी मुख्य अतिथि, 7 नवम्बर को यूपी के सुप्रसिद्ध संगीतकार देंगे प्रस्तुति।

पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,04 नवंबर 2024

भगवान भोलेनाथ के पावन धाम किलकिला के मांड नदी की बहती पवित्र जलधारा में छठ व्रतियों द्वारा धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है।षष्टि माता के लिये भगवान भास्कर को 7 नवम्बर को सुर्यास्त के समय अस्तांचल गामी सूर्यदेव को एवं 8 नवम्बर के प्रातः उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रती छठ पूजन सम्पन्न करेंगे ।

छठ महापर्व को लेकर छठ पूजन समिति किलकिला द्वारा मांड नदी के तट से लेकर मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है ।इस वर्ष किलकिला में पर्व के अवसर हजारों लोगों के आगमन की सूचना है। छठ पूजन समिति के सदस्य वीरेन्द्र सिंह एवं जयप्रताप सिंह ने बताया कि लोगो की मंशा अनुरूप इस वर्ष छठी माई के भजनों एवं देवी भजनों के लिये बनारस उत्तर प्रदेश के भजन गायक एवं गायिकाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमे यूपी के प्रसिद्ध भजन गायक, गायिकाओं में श्रीमती एकता मालन, सुश्री राजनन्दिनी सिंह एवं गायक प्रमोद पांडेय गीत संगीत के माध्यम से भक्ति गीतों से समा बांधेंगे। 

उक्त भक्ति रस में भारी संख्या में भजन प्रेमियों के जुटने की सम्भावना को देखते हुए समिति द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है चूंकि इस क्षेत्र में छठ गीतों का यह पहला कार्यक्रम है। सदस्यों ने बताया कि किलकिला में आयोजित भजन संध्या का कार्यक्रम 7 नवम्बर को शाम 5 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11 बजे तक भजनों की प्रस्तुति होगी।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत