जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 नवम्बर 2024
जशपुर जिले में महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को बिजली सखी के रुप में जिम्मेदारी देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्थानीय प्रशासन कार्य कर रही है।अब गांव गांव तक बिजली सखी हर घर तक पहुंचेगी और बिजली बिल प्रदाय करेंगी।इसके लिए इन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है।जिसके लिए सखियों को प्रति बिल मानदेय भी निर्धारित है।इससे न केवल महिला शक्ति सशक्त होगी बल्कि सही समय पर ग्रामीणों को बिजली बिल मिल पाएगा।इस बिजली सखी की योजना को फिलहाल जशपुर जिले में शुरु किया गया है इसके बाद पूरे प्रदेश में बिजली सखी मॉडल लागू किए जाने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के जनपद पंचायत बगीचा में इस व्यवस्था की शुरुआत की गई है।अब बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिजली बिल देने के लिए इक्कीस स्व सहायता समूह की महिलाएं को जिम्मेदारी सौंपी है जो बिजली सखी के रूप में कार्य कर रहीं हैं।
इन महिलाओं को एक मीटरसे बिजली बिल निकालकर उपभोक्ताओं को देने का मानदेय 12 रुपए प्राप्त होंगा। इस तरह प्रतिमाह महिलाएं 3000 से 6000 तक कमा सकेंगी। इस कार्य से जनपद में लखपति दीदी की संख्या में वृद्धि होगी।
जनपद सीईओ प्रमोद सिंह ने बताया कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर कदम है इसे बगीचा में।लागू किया गया है।कालांतर में इसे सीएम विष्णुदेव निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में लागू किए जाने की संभावना है।
0 Comments