सीतापुर,टीम पत्रवार्ता,24 अक्टूबर 2024
NH 43 की बदहाली ने सीतापुर की जनता को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है।धूल व गड्ढों से परेशान जनता ने शासन प्रशासन को जगाने के लिए दूसरी बार एनएच 43 में चक्काजाम कर दिया है।आंदोलनकारियों की एक ही मांग है तत्काल डामरीकरण कर सड़क को दुरुस्त किया जाए चलने लायक बनाया जाए।
उल्लेखनीय है कि सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो सीतापुर को बड़ी सौगात देने वाले हैं जिसका मास्टर प्लान शासन के पास लंबित है जिसमें बड़ी सड़क के साथ बहुत कुछ शामिल है।हालांकि जनता की परेशानी तात्कालिक है जिससे जनता खासी परेशान है।इस परेशानी पर न शासन कुछ कर रहा है न ही प्रशासन।
हालांकि पूर्व में किए गए चक्काजाम को इसी शर्त पर सीतापुर एसडीएम ने खत्म कराया था कि 23 अक्टूबर तक हर हाल में सड़क का डामरीकरण करा देंगे।समय बीत जाने के बाद जनता का सब्र टूट गया और आज सुबह 11 बजे से सीतापुर के कारगिल चौक व सोनतराई चौक में ग्रामीणों ने एनएच 43 में चक्काजाम कर दिया।
आपको बता दें कि सीतापुर विकास मंच ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पूरे आंदोलन को खड़ा किया है जिसमें विभिन्न संगठनों ने उन्हें समर्थन दिया है।इसमें राजनीति से ऊपर उठकर ग्रामीणों ने अच्छी सड़क की मांग को लेकर खुलकर अपना समर्थन दिया है।
इधर एनएच 43 में चक्काजाम की खबर से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।मामले को सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल शांति व्यवस्था के लिए सरगुजा रेंज के आईजी को निर्देशित किया है।वहीं ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए एनएच के अधिकारियों से बातचीत शुरु कर दी गई है।
बहरहाल इस बार सीतापुर की जनता ने आर पार लड़ाई का मन बना लिया है।सड़क पर तत्काल डामरीकरण की मांग पर ही अनिश्चितकालीन चक्काजाम हटाने की बात आंदोलनकारी कर रहे है।अब देखना होगा कि प्रशासन कितने गंभीरता से इस मामले का निराकरण करता है।
0 Comments