... खबर पत्रवार्ता : देर रात NH 43 पर पकी खिचड़ी,साढ़े ग्यारह घंटों के बाद खुला सीतापुर चक्काजाम,SDM समेत एडिशनल SP ने सम्हाला मोर्चा,रात के 12 बजे एनएच के चीफ इंजीनियर ने कही ये बात.....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : देर रात NH 43 पर पकी खिचड़ी,साढ़े ग्यारह घंटों के बाद खुला सीतापुर चक्काजाम,SDM समेत एडिशनल SP ने सम्हाला मोर्चा,रात के 12 बजे एनएच के चीफ इंजीनियर ने कही ये बात.....

 


सीतापुर,टीम पत्रवार्ता,25 अक्टूबर 2024

धूल भरे खराब सड़क को लेकर सीतापुर में ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्काजाम अंततः साढ़े ग्यारह घंटों बाद समाप्त हो गया।लगातार ग्यारह घंटों से चक्काजाम कर अपनी मांगों पर अड़े ग्रामीणों ने देर रात एनएच पर ही खिचड़ी पकाई और सभी प्रदर्शनकारियों को वितरित किया।

उल्लेखनीय है कि सरगुजा के सीतापुर में स्थानीय तीन किलोमीटर की सड़क इतनी बदहाल है कि ग्रामीणों को दूसरी बार चक्काजाम करते हुए शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी पड़ी।हालांकि एसडीएम ने पहले ही सड़क दुरुस्त कराने की बात कहते हुए 23 अक्टूबर से डामरीकरण शुरु करने का आश्वासन दिया था।काम शुरु न होने पर ग्रामीणों ने 24 अक्टूबर को फिर से चक्काजाम कर दिया था।

लगातार मान मनौवल का दौर जारी था।प्रशासन ने पूरी ताकत झोंकते हुए चक्काजाम को हर हाल में खत्म करने का प्रयास किया।ग्रामीणों की परेशानी इस कदर थी कि वे अपनी मांगों पर अड़े रहे और लगातार साढ़े ग्यारह घंटों तक एनएच पर डटे रहे।

रात्रि साढ़े ग्यारह बजे सीतापुर एसडीएम रवि राही व एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से बात की।यहां एनएच के चीफ इंजीनियर से एसडीएम ने बात कर काम शुरु करवाने का आश्वासन लिया।जिसके बाद ग्रामीणों ने भी सीई से बात किया।आज शाम से 40 mm डामरीकरण की बात कहते हुए सीई ने आश्वासन दिया जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।सी

सीतापुर विकास मंच समेत व्यापारी संघ ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाए जाने के लिए सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया है।बहरहाल सीतापुर की खस्ताहाल सड़कें अब जल्दी ठीक होंगी।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत