ब्रेकिंग़ जशपुर : ईसाई आदिवासी महासभा की न्याय यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से CM के गृहग्राम बगिया में लगी धारा 163,बगिया से पांच किलोमीटर तक रहेगी प्रभावी,जशपुर कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल ने जारी किया आदेश,उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही,इन पर है पूर्ण प्रतिबंध।
पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें
ब्रेकिंग़ जशपुर : ईसाई आदिवासी महासभा की न्याय यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से CM के गृहग्राम बगिया में लगी धारा 163,बगिया से पांच किलोमीटर तक रहेगी प्रभावी,जशपुर कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल ने जारी किया आदेश,उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही,इन पर है पूर्ण प्रतिबंध।
सुरक्षा कारणों के मद्देनजर CM के गृहग्राम बगिया में कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल ने धारा 163 लगाने संबंधी आदेश जारी किया है।बगिया से पांच किलोमीटर की दूरी पर यह प्रभावी होगी।कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने धारा 163 के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में लगी धारा 144 जो आज भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 है वह लागू कर दी गई है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि
Post a Comment
0
Comments
जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत
0 Comments