... ख़बर पत्रवार्ता:शासन प्रशासन से थक हारकर हाईकोर्ट में याचिका दायर,इधर सड़क का काम शुरु,देखिए पूरा मामला।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ख़बर पत्रवार्ता:शासन प्रशासन से थक हारकर हाईकोर्ट में याचिका दायर,इधर सड़क का काम शुरु,देखिए पूरा मामला।

 

बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता,17 अक्तूबर 2024

ग्रामीण इलाके में नवनिर्मित सडक खराब होने के मामले में आज सुनवाई के दौरान शासन ने हाईकोर्ट में बताया कि यहां काम शुरू कर दिया गया है। कोर्ट ने शासन को इस पर अतिरिक्त जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि जशपुर जिले के अंतर्गत कुनकुरी तहसील के गाँव घटमुंडा में लम्बे समय से सडक निर्माण बंद पड़ा था। पहले बनाई गई सडक 4 माह में ही उखड़ गई थी,इसको लेकर स्थानीय निवासी फूलचंद राम ने शासन प्रशासन से विधिवत शिकायत की। जिला प्रशासन और संबंधित विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सभी ग्रामीणों की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका प्रस्तुत की। मामले में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई चल रही है। पिछली बार हुई सुनवाई में महाधिवक्ता ने कहा था कि याचिकाकर्ता की चिंता वास्तविक प्रतीत होती है, इसलिए उन्हें आवश्यक निर्देश प्राप्त करने के लिए कुछ समय दिया जाए।इसके बाद सचिव, लोक निर्माण विभाग, नया रायपुर प्रतिवादी क्रमांक 1 को अपना व्यक्तिगत विवरण दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। चीफ जस्टिस की डीबी में सुनवाई के दौरान शासन ने बताया कि जिस सडक की बात कही गई है , वहां काम शुरू किया जा चुका है। जवाब आने पर कोर्ट ने शासन को अतिरिक्त जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई नवंबर में निर्धारित की है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत