... ब्रेकिंग जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित ,वायरल वीडियो में अपशब्दों के साथ मारपीट की घटना आई थी सामने।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित ,वायरल वीडियो में अपशब्दों के साथ मारपीट की घटना आई थी सामने।


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 अक्टूबर 2024

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कार्यवाही करते हुए प्रधान पाठक कमला राम भगत को निलंबित कर दिया है।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बगीचा के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर दिनांक 16.10.2024 को कमला राम भगत, प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ब्लादरपाठ, विकासखण्ड बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा मद्यपान का सेवन कर नशे में धुत्त होकर विद्यालयीन समय में विद्यालय में उपस्थित हुए एवं सहयोगी शिक्षक को विद्यालयीन छात्रों के समक्ष अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट किया गया जो प्रसारित विडियो अनुसार प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है। 

संबंधित का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं नियम 23 के सर्वथा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

अतएव कमला राम भगत, प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ब्लादरपाठ, विकासखण्ड बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड जशपुर जिला जशपुर (छ.ग.) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत