... ख़बर पत्रवार्ता:सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्रों को मिली सायकल ,डीडीसी सालिक साय ने छात्रों को शुभकामनाएं देकर आदर्श नागरिक बनने की दी प्रेरणा।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ख़बर पत्रवार्ता:सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्रों को मिली सायकल ,डीडीसी सालिक साय ने छात्रों को शुभकामनाएं देकर आदर्श नागरिक बनने की दी प्रेरणा।

 

कांसाबेल, टीम पत्रवार्ता, 03अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत कांसाबेल तहसील के खुटेरा शासकीय हाईस्कूल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य  सालिक साय ने उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों को साइकिलें प्रदान कीं।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों के चेहरे पर एक नई मुस्कान देखने को मिली, क्योंकि इस योजना के तहत मिली साइकिलें उनके पढ़ाई के सफर को सरल और सुगम बनाने में मददगार साबित होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए यह योजना विशेष रूप से लाभकारी साबित हो रही है, क्योंकि साइकिल मिलने से उन्हें विद्यालय आने-जाने में आने वाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।मुख्य अतिथि सालिक साय ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार की यह योजना छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने छात्रों को मेहनत से पढ़ाई करने और भविष्य में समाज के लिए एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों की शैक्षिक यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार के इस प्रयास की सराहना की।सरस्वती साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को साइकिलें प्रदान करना है जो दूर-दराज के इलाकों से स्कूल आने में कठिनाई का सामना करते हैं। इस योजना से न केवल छात्रों की शिक्षा में सुधार हो रहा है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है, जिससे उनके शैक्षणिक परिणामों में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं देने के साथ हुआ।इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री आलोक सारथी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, मदन यादव, बीईओ गोपाल राम, प्रधानाचार्य कमल चंदेल, आत्मा राम, साधना भगत, कल्पना खेस, निर्झर तिर्की, अनुरंजन खेस, भूपेंद्र खुटिया, विजया ज्योति वारे समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत