... ख़बर पत्रवार्ता:श्रीमती कलावती शुक्ला के निधन पर जशपुर विधायक ने किया शोक व्यक्त ।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ख़बर पत्रवार्ता:श्रीमती कलावती शुक्ला के निधन पर जशपुर विधायक ने किया शोक व्यक्त ।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 20अक्टूबर 2024

सकरडेगा की मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और महिला शक्ति श्रीमती कलावती शुक्ला के आकस्मिक निधन पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने शोक व्यक्त किया है।श्रीमती भगत ने शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में दुख सहने ईश्वर से कामना किया है।

श्रीमती भगत ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता व महिला शक्ति श्रीमती कलावती शुक्ला का निधन क्षेत्रवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है।इनका योगदान सदैव याद रखा जायेगा। गत दिवस मधुमक्खी ने इन पर हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल हो जाने पर इन्हें उचित उपचार हेतु रांची रिफर किया जहां इन्होंने अंतिम सांसे ली।ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत प्रदान करे इसका ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। जशपुर विधायक ने इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़े होने का बात कहा है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत