... ब्रेकिंग पत्रवार्ता जशपुर : आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में 29 जनप्रतिनिधि और 24 अफसर होंगे शामिल,इन मुद्दों पर होगी चर्चा,लिया जाएगा अहम निर्णय,22 अक्टूबर को कुनकुरी के पर्यटन स्थल मयाली नेचर कैंप में होगी सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक,जारी हुई सूची।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता जशपुर : आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में 29 जनप्रतिनिधि और 24 अफसर होंगे शामिल,इन मुद्दों पर होगी चर्चा,लिया जाएगा अहम निर्णय,22 अक्टूबर को कुनकुरी के पर्यटन स्थल मयाली नेचर कैंप में होगी सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक,जारी हुई सूची।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 अक्टूबर 2024

यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में गिनती के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को ही शामिल किया जा रहा है। बैठक को लेकर शासन स्तर से जारी सदस्यों की सूची में 29 जनप्रतिनिधि और 24 प्रशासनिक अधिकारियों के नाम हैं। बैठक को लेकर बनी सूची में पहला नाम सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक गोमती साय का है। 

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, आदिम जाति व अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल राम बघेल, वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन व कौशल विकास विभाग मंत्री केदार कश्यप, वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त, वाणिज्यकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक व सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा सहित सरगुजा संभाग के सभी सांसद, विधायक व जिला

पंचायत अध्यक्षों को शामिल किया गया है। इसी तरह अधिकारियों में दो अपर सचित, पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के सचिव, सरगुजा संभाग के छह जिलों के कलेक्टर, एसईसीएल के सीएमडी, बालको कोरबा के प्रबंध निदेशक आमंत्रित हैं। समस्त लाइजनिंग अधिकारियों को अतिथियों के आगमन के पूर्व 19 अक्टूबर को अभ्यास कराया जाएगा। सभी लाइजनिंग अधिकारियों को अतिथियों के साथ शालीनता और सभ्यता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अतिथियों का अपने परिवार की तरह स्वागत एवं सत्कार करें। इसके लिए प्रत्येक छोटी से छोटी तैयारियों काविशेष ध्यान रखना आवश्यक है। इस अवसर पर लाइजनिंग अधिकारियों को वाहन व्यवस्था, मार्ग निर्धारण, खाने की व्यवस्था, कमरे की व्यवस्था योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए।

इन 6 एजेंडों पर होगी चर्चा

1. प्राधिकरण का गठन और स्वरूप

2. प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र

3. प्राधिकरण मद से स्वीकृत किए जाने वाले प्रमुख कार्य 

4. वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण के लिए प्रावधानित बजट की जानकारी

5. प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा 

6. अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा।

अतिथियों का परिवार की तरह सत्कार करें: कलेक्टर

जिला प्रशासन द्वारा इस बैठक की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।गुरुवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में अतिथियों के स्वागत एवं सत्कार के लिए सम्पर्क (लाइजनिंग)अतिथियों के साथ बैठक किया गया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत