... आयोजन : विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी में जुटे गायत्री परिजन,3 से 6 जनवरी तक कोतबा में होगा भव्य आयोजन, डॉ चिन्मय पंड्या का होगा आगमन,गांव गांव तक पहुंचेगी अखंड ज्योति शक्ति कलश,कई जिलों से जुटे गायत्री परिजन ।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

आयोजन : विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी में जुटे गायत्री परिजन,3 से 6 जनवरी तक कोतबा में होगा भव्य आयोजन, डॉ चिन्मय पंड्या का होगा आगमन,गांव गांव तक पहुंचेगी अखंड ज्योति शक्ति कलश,कई जिलों से जुटे गायत्री परिजन ।

जशपुर,17 अक्तूबर 2024

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जशपुर जिले के कोतबा में राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जो 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 की तिथी में संपन्न होगा।उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए कोतबा प्रज्ञापीठ के तृतीय वार्षिकोत्सव एवं शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर   जिले के सभी गायत्री परिजनों की गोष्ठी आयोजित की गई।पांच कुंडीय यज्ञ हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

गायत्री परिवार जशपुर के जिला समन्वयक काशीराम श्रीवास ने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वंदनीया  माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की पूर्व तैयारी में गायत्री परिवार द्वारा विश्व के अलग अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके निमित्त जशपुर जिले में वृहद 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए पूरे जिले में ज्योति कलश यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया है।

जशपुर गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी सहादुल सिंह ने कोतबा प्रज्ञापीठ के तृतीय स्थापना दिवस पर सभी गायत्री परिजनों को शुभकामनाएं दीं।जिसके बाद गोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन की रुपरेखा तय करते हुए बताया कि प्रयाज, याज और अनुयाज के माध्यम से इस बड़े कार्यक्रम को संपन्न करना है।जिसके लिए जिले के हर गांव में पहुंचकर गुरुवर का संदेश हर घर तक पहुंचाना है।मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग के अवतरण के प्रयास के साथ ही युग परिवर्तन की दिशा में गायत्री परिवार द्वारा विराट महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

संभागीय समन्वयक डी आर चौहान ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कलियुग और सतयुग के संधिकाल की बेला है।परम पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म संरक्षण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार के माध्यम से राष्ट्र जागरण महायज्ञों का आयोजन किया जा रहा है।राष्ट्र का जागरण तभी होगा जब हमारा परिवार जागृत होगा इसकी शुरुआत हमें अपने परिवार से करनी है।जिसके बाद समाज व राष्ट्र निर्माण की दिशा में हम आगे बढ़ सकेंगे।उपस्थित परिजनों ने समयदान व अंशदान का संकल्प लिया।

उक्त गोष्ठी में स्वागत,मंच, साजसज्जा,प्रदर्शनी, कलशयात्रा,यज्ञशाला,भोजनालय,आवास, सुरक्षा समेत विभिन्न समितियों का गठन करते हुए परिजनों को जिम्मेदारियां दी गईं।जशपुर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक काशीराम श्रीवास,प्रमुख ट्रस्टी सहादुल सिंह,सहसमन्यवक प्रेमलाल कुशवाहा,प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संभागीय समन्वयक डी आर चौहान समेत कोतबा गायत्री परिवार के समन्वयक प्रकाश यादव समेत स्थानीय परिजन व जिले के अन्य प्रज्ञापीठ से आए गायत्री परिजन,मातृशक्ति माताएं बहनें शामिल हुईं।जिन्होंने पूरे कर्मठता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की शपथ ली।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बसंत ने आभार प्रदर्शन किया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत