जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 सितंबर 2024
जशपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।जिले के नदी नाले उफान पर हैं।उल्लेखनीय है की पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है।बगीचा विकासखंड के कई गांवों का संपर्क जिला ब्लाक मुख्यालय से टूट गया है।
गायलूंगा एवं कलिया के बीच राझामुड़ा नाला में पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने से मिट्टी का कटाव हो गया है जिसके कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है।यहां के लोगों का जिला एवं ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।वहीं गांव टापू में तब्दील हो गया है।
आसपास के गांव भी जलमग्न हैं।ग्रामीणों से शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए क्षतिग्रत पुलिया को ठीक करने की मांग की है वहीं आवश्यकतानुसार राहत बचाव कार्य भी जरुरी हो गया है।
0 Comments