... पत्रवार्ता ब्रेकिंग जशपुर : खुड़िया क्षेत्र में उबाल, बक्साईड खनन के विरुद्ध बजेगी रणभेरी, आमजन के हक व अधिकार के लिए विशाल रैली व आमसभा का आयोजन।इन मुद्दों पर रहेगी सबकी नजर।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

पत्रवार्ता ब्रेकिंग जशपुर : खुड़िया क्षेत्र में उबाल, बक्साईड खनन के विरुद्ध बजेगी रणभेरी, आमजन के हक व अधिकार के लिए विशाल रैली व आमसभा का आयोजन।इन मुद्दों पर रहेगी सबकी नजर।



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 सितंबर 2024

जशपुर जिले के सन्ना पाठ खुड़िया क्षेत्र में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के आह्वान पर विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाक्साईड खनन समेत अन्य मुद्दों पर आमजन मुखर होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 12 सितम्बर 2024, दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से सन्ना में रैली का आयोजन किया गया है।जनजातीय सुरक्षा मंच ने आह्वान करते हुए कहा है कि समस्त खुड़िया क्षेत्र वासियों को विदित हो कि कुछ वर्षों से पाठक्षेत्र के किसान, मजदूर, आदिवासी, कोरवा समाज के साथ अन्याय व अत्याचार होता चला आ रहा है। जिसे लेकर अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले दिनांक 12.09.2024, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से विशाल रैली व आमसभा का आयोजन बस स्टैण्ड सन्ना में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। 

जिसमें जनहित में निम्नलिखित मांग निम्नानुसार है।

1. पिछली सरकार में आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार करने वालों के उपर कार्यवाही की मांग ।

2. राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार।

3. मनरेगा के कार्य में लंबित मजदूरी भुगतान ।

4. एक वर्ष से पेंशन राशि का नहीं मिलना।

5. आदिवासी कोरवाओं की जमीन घोटाला व बॉक्साईड उत्खनन पर रोक लगाने की मांग।

6. पहाड़ी, डिहारी कोरवा में भेद हटाने व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी ।

7. अनाप-सनाप बिजली बिल का आना ।

8. परम्परागत निवास करने वाले वर्षों से वनभूमि में काबिज करने वाले गरीब लोगों को पट्टा देने की मांग।

9. आकाशीय बिजली से सुरक्षा हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत मे अच्छी कंपनी का प्रभावशाली तड़ित चालक लगाने की मांग ।

अतः सभी से निवेदन है कि अपने क्षेत्रवासियों की हक और अधिकार की लड़ाई के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने रैली व आमसभा को सफल बनावें बहरहाल एक बार फिर से पाठ क्षेत्र में जनजातीय सुरक्षा मंच की रैली को लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत