जशपुर,टीम पत्रवार्ता,22 सितंबर 2024
कट्टे की नोक पर किराना दुकानदार से लूटपाट का मामला सामने आया है।दो नकबपोशों ने कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
मामला है जशपुर के सीमावर्ती क्षेत्र लोदाम थाना क्षेत्र के पोरतेंगा का जहां किराना व्यवसाई से लगभग तीस से चालीस हजार रुपयों की लूट हुई है।
झारखंड व जशपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई इस वारदात से पुलिस अलर्ट मोड पर है वहीं आरोपियों को तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश आते हैं और दुकानदार पर कट्टा अड़ाकर उसके दुकान में रखे पैसे लूटकर चले गए।
बहरहाल रात्रि में दुकान बंद करते समय यह घटना हुई है जिसके बाद से पुलिस लगातार नाकेबंदी कर आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है।
0 Comments