... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : विदेशी शक्तियां हिंदू उरांव समाज को विभक्त करने का कुत्सित प्रयास कर रहीं जो कभी सफल नहीं होंगे,जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने जन आक्रोश रैली में बंधन तिग्गा के दिए गए बयान पर दिया करारा जवाब,कहा बंधन तिग्गा बताएं वे किस धर्म को मानते हैं.? उरांव आदिवासी समाज के लोग महादेव पार्वती के साथ प्रकृति के उपासक हैं जो मूलतः हिंदू हैं- रायमुनि भगत

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : विदेशी शक्तियां हिंदू उरांव समाज को विभक्त करने का कुत्सित प्रयास कर रहीं जो कभी सफल नहीं होंगे,जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने जन आक्रोश रैली में बंधन तिग्गा के दिए गए बयान पर दिया करारा जवाब,कहा बंधन तिग्गा बताएं वे किस धर्म को मानते हैं.? उरांव आदिवासी समाज के लोग महादेव पार्वती के साथ प्रकृति के उपासक हैं जो मूलतः हिंदू हैं- रायमुनि भगत

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,03 अगस्त 2024

जशपुर के दीपू बगीचा में सरना स्थल से उपजे विवाद का पटाक्षेप करते हुए जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने साफ व दो टूक शब्दों में कहा है कि उरांव आदिवासी आदिकाल से महादेव पार्वती के साथ प्रकृति की पूजा करते आ रहे हैं जो मूलतः हिंदू हैं।

जन आक्रोश रैली में झारखंड से आए बंधन तिग्गा के भाषण पर विधायक रायमुनि भगत ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि सबसे पहले अपने को धर्मगुरु कहने वाले बंधन तिग्गा बताएं कि वे किस धर्म को मानते हैं।उरांव समाज के राजी पड़हा न्याय व्यवस्था में कोई धर्मगुरु नहीं होता।विदेशी झंडा लेकर ये विदेशी ताकतों के ईशारे पर छत्तीसगढ़ में उरांव समाज को विभक्त करने का काम कर रहे हैं।झारखंड से क्या वे किसी कार्डिनल और बिशप के कहने पर यहां धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.?

एक ओर सामाजिक व्यवस्था में राजनीति से दूर रहने की बात करते हैं और खुद यहां आकर आरएसएस और भाजपा को आड़े हाथों लेकर अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं।

आज उरांव समाज को बेटी जशपुर विधायक के पद पर आसीन हुई हैं।जिसमें जनता के साथ उरांव समाज का बड़ा योगदान है ऐसे में आज बंधन तिग्गा के दिए गए बयान से हिंदू उरांव समाज दुःखी और आहत है।धर्म विरोधी बयान को लेकर विधायक रायमुनि भगत ने सीधे इसे हिंदू धर्म की एकजुटता को तोड़ने का कुत्सित प्रयास बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।

हिंदू उरांव समाज के अध्यक्ष कृपाशंकर भगत ने बताया दीपू बगीचा सरना स्थल सभी के पूजा अर्चना के लिए खुला है।यहां जो पारंपरिक व्यवस्था चली आ रही है वह यथावत है।बंधन तिग्गा ने जिस सरना धर्म की बात कही है वह सरासर गलत है,सरना उरांव समाज का पूजा स्थल है।हिंदू उरांव समाज अनादि काल से महादेव पार्वती एवं प्रकृति के उपासक हैं जो मूलतः हिंदू हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत