... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : पानी टंकी के 15 फीट नीचे दफन करने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SP ने किया ईनाम का ऐलान,फरार आरोपियों में अभिषेक पांडेय,गौरी तिवारी शामिल,सूचना देने वाले को मिलेगा नगद ईनाम।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : पानी टंकी के 15 फीट नीचे दफन करने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SP ने किया ईनाम का ऐलान,फरार आरोपियों में अभिषेक पांडेय,गौरी तिवारी शामिल,सूचना देने वाले को मिलेगा नगद ईनाम।

 

सरगुजा,टीम पत्रवार्ता,08 सितंबर 2024

सरगुजा के सीतापुर में दर्ज सामूहिक हत्या के मामले में 2 फरार आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए सरगुजा एसपी ने ईनाम की घोषणा की है।आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं जिनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दृश्यम फिल्म जैसी वारदात का सीन बनाने वाले आरोपियों ने राजमिस्त्री की हत्या कर उसके शव को पानी टंकी के 15 फीट नीचे गाड़कर ऊपर टंकी बना दिया था।जिसमें सामाजिक दबाव बनने के बाद पुलिस ने पतासाजी शुरु की और टंकी को तोड़कर जमीन के अंदर से मृतक राजमिस्त्री का कंकाल बरामद किया।

जिला सरगुजा अंतर्गत थाना सीतापुर मे दर्ज प्रकरण क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 34, 302, 201 भा.द.सं. एवं 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के आरोपी (01) अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा (02) गौरी तिवारी आत्मज रेवती उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा मामले में फरार हैं, उक्त फरार आरोपियों का हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपियों का कोई पता नही चला हैं।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के फरार आरोपी 

(01) अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा 

 (02) गौरी तिवारी आत्मज रेवती उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके उस व्यक्ति को नगद 10000/- (दस हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा।

प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर

पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93501

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93502

नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर-94791-93503

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर -94791-93504

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बिकापुर -94791-93505

पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-सरगुजा-94791-93599

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत