रायपुर, टीम पत्रवार्ता 10सितम्बर 2024पशु क्रूरता के मामले में जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।जिनसे 27 नग गौ-वंश कीमत लगभग 02 लाख 16 हजार रू. का जप्त किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तुमला क्षेत्र के जागरूक जनता ने 10.09.2024 के प्रातः 08 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर को सूचना दिया कि ग्राम भेलवां (फतेहबहार) से होते हुये कुछ मवेशी तस्कर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये ओड़िसा राज्य की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा ग्रामीणों के बताए अनुसार मार्ग में घेराबंदी कर कुल 06 गौ-तस्करों को धर दबोचा एवं उनके कब्जे से कुल 27 नग गौ-वंश कीमती 02 लाख 16 हजार रू. का जप्त कर सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-वंश को चरखापारा से तस्करी करते हुये ओड़िसा की ओर ले जाना बताये।
आरोपियों के नाम:-
1. जगबंधु यादव उम्र 50 साल निवासी ढोढ़ागांव थाना सीतापुर जिला सरगुजा।
2. कार्तिक सिंह उम्र 50 साल निवासी महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा।
3. छत्रमोहन यादव उम्र 52 साल निवासी कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा।
4. अजय किस्पोट्टा उम्र 53 साल निवासी घोघरा तिलंगा थाना फरसाबहार।
5. मेघनाथ राम उम्र 50 साल निवासी तिलंगा सुखबासुपारा थाना फरसाबहार।
6. विद्याधर यादव उम्र 35 साल निवासी दानीमुण्डा थाना फरसाबहार।
आरोपियों का कृत्य धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध घटित करना पाये जाने पर सभी आरोपियों को आज दिनांक 10.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - "तुमला की जागरूक जनता द्वारा दी गई सूचना पर आज सुबह तुमला पुलिस ने 06 गौ-तस्करों से 27 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है, आम जनता से अपील है कि अपने आस-पास किसी भी प्रकार की तस्करी या अवैधानिक कार्य हो रही हो तो तत्काल उन्हें सूचित करें,जिनका नाम गोपनीय रहेगा।"
0 Comments