... आयोजन : आध्यात्मिक जीवन के साथ सनातन संस्कृति के निर्वहन की प्रेरणा देता है शिव महापुराण-किशोरी राजकुमारी, CM विष्णुदेव साय के गृहग्राम बगिया में 51 हजार पार्थिव शिवलिंग के साथ श्री फलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, श्रावण मास में मैनी नदी के तट पर हो रही शिवमहापुराण की कथा,श्रीमती कौशल्या साय ने किया शिवपूजन।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

आयोजन : आध्यात्मिक जीवन के साथ सनातन संस्कृति के निर्वहन की प्रेरणा देता है शिव महापुराण-किशोरी राजकुमारी, CM विष्णुदेव साय के गृहग्राम बगिया में 51 हजार पार्थिव शिवलिंग के साथ श्री फलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, श्रावण मास में मैनी नदी के तट पर हो रही शिवमहापुराण की कथा,श्रीमती कौशल्या साय ने किया शिवपूजन।

 



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 अगस्त 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहग्राम बगिया में इन दिनों शिवमहापुराण की कथा के साथ 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन व रुद्राभिषेक किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के द्वारा शिवपूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जिसमें मैनी नदी से पवित्र जल लाकर मातृशक्ति ने कलश स्थापित किया।

तीन दिवसीय आयोजन में 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसका पूजन व रुद्राभिषेक किया जा रहा है।बगिया स्थित श्री फलेश्वर नाथ महादेव के प्रांगण में प्रतिवर्ष श्रवण मास में उक्त आयोजन किया जाता है।इस बार विशेष व्यवस्थाओं के साथ यह कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमें कथा वाचक किशोरी राजकुमारी तिवारी शास्त्री के द्वारा शिवमहापुराण की कथा कही जा रही है।

कौशल्या साय ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्ग दर्शन में यह आयोजन बीते कई वर्षों से अनावरत रूप से किया जा रहा है। इस साल शिव महापुराण का यह आयोजन छत्तीसगढ़ और यहां के निवासियों की सुख,शांति और समृद्धि की कामना के साथ किया गया है।

कथा वाचक किशोरी राजकुमारी तिवारी शास्त्री ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव भक्तों को अकाल मृत्यु के भय से मुक्त कर,जीवन में सुख शांति और धन धान्य से परिपूर्ण बनाते है। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण की कथा हमें आध्यात्म और सनातन परम्परा का निर्वहन करते हुए सुखी जीवन व्यतीत करने का मार्ग बताता है।

तीन दिवसीय शिव महापुराण की कथा के दूसरे दिन गुरुवार को पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और पूजा के बाद आरती और शिवलिंग का विसर्जन किया जाएगा। शुक्रवार 9 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग की स्थापना,पूजा,आरती और विसर्जन के बाद महा भंडारा का आयोजन किया गया है।



Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत