जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 अगस्त 2024
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में ध्वजा रोहण किया,इस मौके पर कार्यालय के सभी स्टाप एवं सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे।
यहाँ से श्रीमती साय बीएल स्कुल और बंदरचुँवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ध्वजा रोहण कर बलिदानी जवान आरक्षक अलसन एक्का,नोवेल खलखो,राजकुमार करकेट्टा और मनसीद कुजूर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा की देश की सीमा पर और देश के अंदर दुश्मनो से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन जाँबाज जवानों के बुते ही हम और हमारा देश सुरक्षित है। इन बलिदानी जवानो का देश सदैव ऋणी रहेगा।
0 Comments