... ब्रेकिंग जशपुर : परिसीमन को लेकर फंसा पेंच,नगर पंचायत बगीचा में अब तक नहीं हुआ परिसीमन सूची का प्रकाशन,जशपुर,कुनकुरी में नहीं होगा परिसीमन,बगीचा में सीएमओ की लापरवाही आई सामने,पार्षदों ने खोला मोर्चा कहा नियम विरुद्ध किया जा रहा वार्डों का परिसीमन।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : परिसीमन को लेकर फंसा पेंच,नगर पंचायत बगीचा में अब तक नहीं हुआ परिसीमन सूची का प्रकाशन,जशपुर,कुनकुरी में नहीं होगा परिसीमन,बगीचा में सीएमओ की लापरवाही आई सामने,पार्षदों ने खोला मोर्चा कहा नियम विरुद्ध किया जा रहा वार्डों का परिसीमन।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 जुलाई 2024

शासन स्तर पर नगरीय निकाय के परिसीमन को लेकर जारी आदेश के बाद परिसीमन को लेकर बगीचा नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां आज तक परिसीमन सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है।हालांकि सीएमओ समेत पूरी टीम इस जद्दोजहद में लगी हुई है कि जल्द इसका प्रकाशन किया जा सके।

शासन के आदेश के आधार पर वार्डों में समान जनसंख्या रखते हुए परिसीमन किया जाना है।इसके विपरीत बगीचा नगर पंचायत में वार्डों की सीमाओं को परिवर्तित कर एक वार्ड से दूसरे वार्ड को प्रभावित करते हुए परिसीमन की कार्यवाही की जा रही है।जिसको लेकर पार्षद खासे नाराज हैं।

नियमानुसार 9 जुलाई को प्रकाशन किया जाना था जिसे बढ़ाकर 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी।प्रकाशन के बाद 25 जुलाई तक प्रकाशन पर दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाना है।

दरअसल 16 जुलाई 2019 को 2011 की जनगणना के आधार पर राजपत्र में नगर पंचायत बगीचा के परिसीमन का प्रकाशन हो चुका है।नियमानुसार नगर पंचायत में पूर्व परिसीमन के आधार पर पुनः परिसीमन के लिए नगर पंचायत के वार्डों का विघटन या विस्तार होना आवश्यक है।जबकि बगीचा में वार्डों का किसी प्रकार से विघटन या विस्तार नहीं हुआ है।लिहाजा नगर पंचायत बगीचा में परिसीमन की आवश्यकता नहीं है।

ऐसे में नगर पंचायत का के वार्डों का परिसीमन किया जाना कई सवाल खड़े करता है।

नगर पंचायत कुनकुरी के सीएमओ प्रवीण उपाध्याय व जशपुर नगर पालिका के सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि 2019 में परिसीमन हो चुका है।इस आधार पर कुनकुरी व जशपुर में परिसीमन की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

नगर पंचायत बगीचा के पार्षद सुबह से निकाय में परिसीमन सूची का इंतजार कर रहे हैं और अब तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होने से पार्षद खासे नाराज हैं।उन्होंने सीएमओ की लापरवाही बताते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

मामले में सीएमओ मुद्रिका तिवारी का कहना है कि परिसीमन सूची के प्रकाशन की तैयारी चल रही है।जल्द प्रकाशन किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत