... ब्रेकिंग पत्रवार्ता :अब जशपुर में शुरू हुई मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई,पुलिस को देख फिल्मी स्टाईल में बेरियर तोड़ भागे मवेशी तस्कर,पुलिस ने घेराबंदी कर रोका दो पिकअप,दोनों पिकअप में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 22 गाय-बैल,दम घुटने से 4 मवेशियों की मौत

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता :अब जशपुर में शुरू हुई मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई,पुलिस को देख फिल्मी स्टाईल में बेरियर तोड़ भागे मवेशी तस्कर,पुलिस ने घेराबंदी कर रोका दो पिकअप,दोनों पिकअप में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 22 गाय-बैल,दम घुटने से 4 मवेशियों की मौत

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 मई 2024

By योगेश थवाईत

जशपुर जिले में एसपी शशिमोहन सिंह की लगातार कार्यवाही से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। जशपुर पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रही है।जुआ सट्टा शराब नशीली दवाइयों के कारोबार के मामलों में जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।जशपुर जिले के रास्ते से झारखंड पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक मवेशियों की अंतरास्ट्रीय स्तर पर मवेशी तस्करी लम्बे समय से हो रही है।

इस मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाने लम्बे समय से विभिन संगठनों के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी लेकिन मवेशी तस्करी पर कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही थी और मवेशी तस्कर डंके की चोट पर नेशनल हाईवे से होते हुए खुलेआम वाहनों एवं पैदल हर सप्ताह हजारो मवेशियों की तस्करी करते थे।प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जिले के पुलिस कप्तान की नई पदस्थापना के बाद अब मवेशी तस्करो पर पहली बार बड़ी कार्रवाई की रूपरेखा पुलिस ने तैयार की है ताकि इन मवेशी तस्करो पर कार्रवाई कर मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाया जाए और जिले से होने वाली मवेशी तस्करी हमेशा हमेशा के लिए बन्द हो जाये।

बीती रात पुलिस को सूचना मिली की  दो पिकअप में मवेशियों को भरकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है।जिसके बाद एसपी शशिमोहन सिंह के दिशानिर्देश में लोदाम के पास पुलिस घेराबंदी कर हर आने जाने वाहनों की चेकिंग कर रही थी।जैसे ही दो पिकअप लोदाम बेरियर के पास पहुँचे  पुलिस को देखकर मवेशी तस्करो ने पिकअप की रफ्तार बढ़ा दी और फिल्मी स्टाईल में बेरियर को तोड़ते हुए भाग निकले।लेकिन बेरियर के आगे भी पुलिस ने तगड़ी घेराबन्दी कर रखी थी जिसके बाद मवेशी तस्कर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस दोनों पिकअप को थाने लाई और मवेशियो को वाहन से उतारा गया।दो पिकअप में 22 गाय बैलो को ठूँस-ठूँसकर भरा गया था।इनमें से 4 मवेशियों की पिकअप में ही दम घुटने से मौत हो गई।पुलिस अब इस मवेशी तस्करी के आरोपियों को पकड़ने की तैयारी कर रही है।

दोनों पिकअप में से एक पिकअप वाहन क्रमांक JH01 FA4057 के वाहन मालिक का नाम कुर्बान खान पिता जैनुल खान निवासी चंदवा रांची बताया जा रहा है तो वहीं दूसरे पिकअप वाहन क्रमांक JH 01 FJ2568 के वाहन मालिक का नाम समरून खातून पिता जमहीर खान निवासी बरगीडाँड़ मांझाटोली गुमला बताया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और अब जिले में मवेशी तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत