जशपुर, टीम पत्रवार्ता,03 फरवरी 2024
जशपुर ज़िले में लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं वहीं सड़क दुर्घटनाओं में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।बगीचा थाना क्षेत्र के झिक्क़ी के अटल चौक के पास दो बाईक सवारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो पहाड़ी कोरवा समेत 4 लोग घायल हो गए।जिन्हें ईलाज के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।बीएमओ डॉ सुनील लकड़ा ने बताया कि घायलों को हाथ व पैर में चोट लगी है जिन्हें अम्बिकापुर रिफर किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बाईक में तीन लोग सवार होकर बैल खरीदने के लिए जा रहे थे।झिक्की की ओर से बाईक में आ रहे अखिलेश शुक्ला की बाईक सवारों से सीधी भिड़ंत हो गई।जिसमें कुरडेग के पहाड़ी कोरवा भोकरो 65 वर्ष,रामसाय कोरवा, 62 वर्ष,चंद्रशेखर यादव 60 वर्ष समेत अखिलेश शुक्ला 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिन्हें ईलाज के लिए बगीचा अस्पताल लाया गया।यहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है।
0 Comments