जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 जनवरी 2024
योगेश थवाईत
हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई है।हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण रात्रि में नित्यकर्म के लिए बाहर निकला हुआ था।अचानक केले की बाड़ी में छिपे हाथी ने उसपर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।
मामला है बगीचा थाना क्षेत्र के जुरगुम खम्हार पारा का जहां मधुसूदन पिता पेट्रा की हाथी से मुठभेड़ हुई जिसमें हाथी ने घर से सौ मीटर दूर ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के अलग अलग इलाकों में अकेले हाथी के हमले से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिनों से हाथी बगीचा वन परिक्षेत्र के झिक्की जंगल में डेरा जमाए हुए है।
बुजुर्ग मधुसूदन रात में 2 बजे के आसपास घर से बाहर निकला था।घर के आसपास केले का बगान था जहां हाथी मौजूद था।हाथी ने उसपर हमला किया और मकान को भी क्षतिग्रस्त किया।हाथी ने सूंड से उठाकर ग्रामीण को लगभग 100 मीटर दूर ले जाकर कुचल दिया जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।मौके पर पुलिस पार्टी समेत वन अमले की टीम रवाना हो चुकी है।
0 Comments