... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर जिले की पहाड़ी कोरवा महिला मनकुवांरी बाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया पहले चुंवा ढोढ़ी का पानी पीते थे,अब घर में पीने का पानी नल से आता है,देखिए जनमन की बात मनकुंवारी के साथ सिर्फ पत्रवार्ता पर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर जिले की पहाड़ी कोरवा महिला मनकुवांरी बाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया पहले चुंवा ढोढ़ी का पानी पीते थे,अब घर में पीने का पानी नल से आता है,देखिए जनमन की बात मनकुंवारी के साथ सिर्फ पत्रवार्ता पर

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 जनवरी 2024

By योगेश थवाईत

जशपुर के बगीचा से पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद स्थापित किया।सीएम विष्णुदेव साय,विधायक रायमुनि भगत,गोमती साय समेत प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी यहां उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा श्रीमती मनकुंवारी बाई से सीधा संवाद किया।

प्रधानमंत्री ने श्रीमती मनकुंवारी बाई से पूछा कि उन्हें सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है ?

इसके जवाब में श्रीमती मनकुंवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान में हम रहते हैं। पहले बिजली न होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी अब नहीं होती।

प्रधानमंत्री श्री मोदी को श्रीमती मनकुंवारी ने बताया कि उनके परिवार में 5 लोग हैं। पहले जंगल जाकर सुखी लकड़ी इकट्ठा करना पड़ता था, उन्हें जलाकर ही खाना बना पाते थे, इस पूरे क्रम में बहुत समय जाता था लेकिन आज उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से खाना कम समय में आसानी से बन जाता है।

इसी बीच प्रधानमंत्री ने पूछा- कोई नई रेसिपी सीखी या नहीं आपने ! जिसके जवाब में मनकुंवारी ने बताया कि अब धुस्का, भजिया जैसी चीज़ें आसानी से बना लेती हूं।

मनकुंवारी हम पहाड़ी कोरवा हैं, हम पहाड़ों में रहने वाले हैं, पीने का पानी हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती थी लेकिन आज सरकार ने घर तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया है।

श्रीमती मनकुंवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इन योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया जिसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि- आपके धन्यवाद के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने न केवल इन योजनाओं का लाभ लिया बल्कि दूसरे हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ दिलाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि - जब योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलता है तो प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत