... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे पहाड़ी कोरवाओं से मुलाकात,अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत,देखिए साय का दौरा क्यों है खास..?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे पहाड़ी कोरवाओं से मुलाकात,अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत,देखिए साय का दौरा क्यों है खास..?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 जनवरी 2024

BY योगेश थवाईत

सीएम बनने के बाद दूसरी बार विष्णुदेव साय जशपुर जिले के प्रवास पर आ रहे हैं।आज सीएम साय बगीचा में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।यहां वे पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय से मुलाकात करेंगे।इसके बादकं कंवरधाम पंपशाला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 15 जनवरी  को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।  जिले विकास खंड बगीचा और फरसाबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड, रायपुर से प्रात 9.50  बजे प्रस्थान कर दोपहर 11. 15 बजे स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान हेलीपेड बगीचा पहुंचेंगे। 

मुख्यमंत्री 11.20 बजे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान' (पीएम-जनमन) कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में पहुंच कर पीवीटीजी समुदाय के हितग्राहियों को  लाभांवित करेंगे।  

स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल  मैदान हेलीपेड बगीचा से  1.00 बजे प्रस्थान कर 1.20 बजे ग्राम- पमशाला (पगुराबहार), वि. खं. फरसाबहार पहुंचेंगे और 1.30 बजे अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।  

ग्राम- पमशाला (पगुराबहार) से 3.40 बजे  प्रस्थान कर 4.00 बजे  ग्राम बगिया के लिए पहुंचेंगे।इसके पश्चात जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल समेत भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता समेत जिला महामंत्री मुकेश शर्मा के द्वारा कार्यक्रम की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है।पहली बार बगीचा पंहुचने पर सीएम के भव्य स्वागत की तैयारी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने की है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत