जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 जनवरी 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।आगामी 22 जनवरी से पहले सभी आस्था के केंद्रों की साफ सफाई का लक्ष्य मोदी ने दिया है। जशपुर के श्रीबालाजी मंदिर में साफ सफाई किया गया,इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मंदिर परिसर में सफाई किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान जशपुर के श्रीबालाजी मंदिर परिसर में सफाई आयोजन भाजपा के द्वारा किया गया।
इस दौरान जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के नेतृत्व में ,श्री हरि कीर्तन भवन मंदिर के मुख्यपुजारी ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान,पार्षद नीतू गुप्ता,भाजपा जशपुर उपाध्यक्ष रूपेश सोनी, महामंत्री विकास सोनी जी, सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्री हरि कीर्तन भवन मंदिर को पानी से धोया और हाथों में झाड़ू लेकर समूचे परिसर का सफाई किया,विधायक सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मंदिर परिसर के सामने भी हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान को सफल बनाया।
0 Comments