... खबर पत्रवार्ता : जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने पकड़ा झाड़ू,बालाजी दरबार से शुरु हुई स्वच्छता की शुरुआत,नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत पार्षद हुए शामिल,मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का दिखेगा जशपुर में असर।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने पकड़ा झाड़ू,बालाजी दरबार से शुरु हुई स्वच्छता की शुरुआत,नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत पार्षद हुए शामिल,मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का दिखेगा जशपुर में असर।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,14 जनवरी 2024

By योगेश थवाईत

मकर संक्रान्ति पर्व की शुरुआत के साथ ही जशपुर में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हो चुकी है।आज जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने भगवान बालाजी के मंदिर से स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की।

विधायक रायमुनि भगत ने स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई शुरु की जिसके बाद नगर पालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता समेत अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधि भी सफाई के लिए आगे आए और सहयोग किये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहवाह्न पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जशपुर विधायक साथ मे नगरपालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ,बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज रमाकान्त जी,रजनी प्रधान जी,नीतू गुप्ता,सावित्री भगत,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा, अमन सिंह  सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता श्री बालाजी मंदिर को धोकर और सामने सफाई की गई।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत