जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 जनवरी 2024
जशपुर में जतरा मेला की शुरुआत हो गई है।आज जशपुर विधायक रायमुनि भगत व पूर्व पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने जतरा मेला का शुभारंभ किया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता समेत,नगर पालिका परिषद के पार्षद,उपाध्यक्ष समेत अन्य नागरिक उपस्थित रहे।विधायक रायमुनि भगत व भाजपा नेता केके राय ने मेले का भ्रमण कर मौत कुंवा का लुत्फ उठाया।
उल्लेखनीय है कि पारंपरिक जतरा मेला प्रतिवर्ष लगता है।इस बार 1 फरवरी से शुरु होकर आगामी 15 फरवरी तक जशपुर में मेले का आयोजन किया गया है।
मेला उद्घाटन के अवसर पर पधारे भाजपा के वरिष्ठ नेता केके रॉय ने कहा कि जतरा मेला आदिवासी वनवासी परंपरा का एक हिस्सा है।लोग अपने स्वजनों को बुलाते हैं और साथ में मेला घूमते हैं अपनी जरूरतों के समान लेते हैं।इससे आपसी सद्भाव बढ़ता है।
जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने बताया कि खेती किसानी से निवृत होकर किसान अपने घर में हैं।बसंत पंचमी के पूर्व लगने वाले इस मेले में गांव गांव से लोग आते हैं अपनी जरूरतों के सामान लेते हैं।बच्चों के लिए झूलों के साथ अन्य मनोरंजक खेल तमाशे भी इस मेले में हैं।जशपुर में जतरा मेले का सांस्कृतिक महत्व भी है।
इस अवसर पर मेला आयोजक कुलदीप ताम्रकार,दीपक गुप्ता,पार्षद नीतू गुप्ता,उपाध्यक्ष राजू गुप्ता,रूपेश सोनी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।
0 Comments