... ब्रेकिंग जशपुर : कांग्रेस कभी किसी नारी शक्ति का अपमान न करे,करारी हार उनके लिए सबक है- श्रीमती साय,कांग्रेस सरकार में प्रशासनिक आतंक का शिकार हुई महिला सरपंच को चार साल बाद मिला न्याय, झूम उठा पूरा पंचायत,सीएम मैडम श्रीमती कौशल्या साय ने सम्मान के साथ दुबारा कराई ताजपोशी

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : कांग्रेस कभी किसी नारी शक्ति का अपमान न करे,करारी हार उनके लिए सबक है- श्रीमती साय,कांग्रेस सरकार में प्रशासनिक आतंक का शिकार हुई महिला सरपंच को चार साल बाद मिला न्याय, झूम उठा पूरा पंचायत,सीएम मैडम श्रीमती कौशल्या साय ने सम्मान के साथ दुबारा कराई ताजपोशी

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 दिसंबर 2023

By योगेश थवाईत

कांग्रेस सरकार के दौरान प्रशासनिक आतंक और एक अधिकारी के व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का शिकार हो कर बेकसूर होते हुए भी 6 माह तक जेल की नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होने वाली महिला सरपंच को चार साल बाद न्याय मिला है।

चार साल के संघर्ष के बाद ज़ब, महिला सरपंच को न्याय मिला तो पूरा पंचायत झूम उठा और उनको, सरपंच के रूप मे दुबारा कार्यभार ग्रहण कराने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी कौशयला देवी, पंचायत भवन पहुंची।

इस दौरान उन्होंने, भावुक हो रही चन्द्रकला भगत को सांत्वना दिया और कांग्रेस पर भी जमकर भड़की। श्रीमती साय ने कहा कि चंद्रकला भगत जैसी सीधी सरल और ईमानदार महिला सरपंच को सत्ता का दुरूपयोग कर,प्रताड़ित करने की क़ीमत कांग्रेस को चुकाना पड़ा है।

श्रीमती साय ने कहा की विधान सभा चुनाव मे मिली करारी पराजय कांग्रेस के लिए एक सबक है कि भविष्य मे नारी शक्ति का अपमान ना करें।दरअसल, कांसाबेल जनपद के ग्राम पंचायत दोकड़ा की महिला सरपंच चन्द्रकला भगत और उनके परिवार की मुसीबत उस समय शुरू हुई ज़ब सरगुजा संभाग के एक उच्च अधिकारी के इशारे पर उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गईं।

इस शिकायत मे चन्द्रकला भगत पर, कोरोनाकाल मे कोरंटाइन सेंटर के संचालन को बाधित करने और शौचालय निर्माण मे वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था।शिकायत मे बिना कारण बताओ नोटिस जारी किये,जनपद पंचायत कांसाबेल जनपद पंचयात के तात्कालीन सीईओ ने चंदकला भगत को सरपंच पद से ना केवल निलंबित कर दिया अपितु अपने उच्च अधिकारी को खुश करने के लिए चन्द्रकला भगत के खिलाफ कांसाबेल थाना मे एफआई आर भी दर्ज कर दिया।

पुलिस प्रशासन ने भी न्याय और क़ानून को ताक मे रख कर महिला सरपंच और उनके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया।इस बीच चन्द्रकला भगत कि अपील पर, बगीचा एसडीएम न्यायालय ने जनपद पंचायत कांसाबेल के सीईओ के निलंबन के आदेश को स्थगित कर दिया। लेकिन अधिकारी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए इस आदेश को भी रुकवा दिया।

परिवार को पुलिसिया आतंक से बचाने के लिए चंदकला भगत ने आत्म समर्पण कर दिया और 6 माह तक जेल मे रही. आखिर मे उच्च न्यायालय ने, उन्हें जमानत दी।इस बीच, एसडीएम न्यायालय के स्थगन आदेश के विरुद्ध अतिरिक्त कलेक्टर के न्यायालय ने सुनवाई करते हुए, आदेश को निरस्त कर दिया।इसके बाद, एसडीएम बगीचा के आदेश पर, चन्द्रकला भगत को, पूरे सम्मान के साथ, उत्सवी माहौल मे, सरपंच पद का दायित्व दोबारा सौपा गया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत